सुवर्णप्राशन सोलह संस्कारों में से एक है जो पूरे भारतवर्ष में सदियों से चलता आ रहा है. . यहां तक कि आयुर्वेदिक ग्रंथों सुवर्णप्राशन और इससे मिलनेवाले सभी लाभोंका का संदर्भ भी है.
'कश्यप संहिता ' जो नवजात बच्चों के परिचर्या और बाल चिकित्सा एवं देखभाल के लिए बहुत प्रसिद्ध है उसमे कहा है की ,
सुवर्णप्राशनं हि एतत् मेधग्निबलवर्धनम् |
आयुष्यं मङ्गलं वृष्यं पुण्यं वर्ण्यग्रहापहम् | |
मतलब की, यह जो सुवर्णप्राशन है वह बच्चोंकी मेधा (धारणाशक्ति) , अग्नि (पाचनशक्ति) , बल बढ़ानेवाला , आयुष्यादायी , शुभ , पुण्यप्रद, वृष्य और वर्ण्य है
अन्य लाभ:
- यह विभिन्न एलर्जी और संक्रमण के खिलाफ प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाता है, इस प्रकार यह बार-बार होनेवाले एलर्जी हमलों से परहेज में सहाय्यकारी है.
- अग्नि प्रदीप्ति से पाचन बढ़ता है जिस से खाने के सभी पोषणद्रव्य बच्चो को मिलते है .
इस प्रकार यह शरीर का विकास सुनिश्चित करता है
- सुवर्णप्राशन मानसिक विकास को बढ़ा देता है तथा एकाग्रता में सुधार लाता है
- शारीरिक शक्ति बढ़ाता है.
- यह त्वचा की वर्ण तथा आरोग्य में सुधार लाता है
किसे लाभान्वित किया जाये :
सुवर्णप्राशन 1 महीने आयु के बच्चों से 12 साल तक के हर बच्चे के लिए लाभदायी है. यह ऐसे बच्चों में भी फायदेमंद साबित हो गया है, जिन्हे अक्सर खांसी- सर्दी , और विभिन्न एलर्जी की तकलीफे होती है, वजन बढ़ने में तकलीफ होती है.
कब:
सुवर्णप्राशन की बूँदें हर महीने में पुष्य नक्षत्र के शुभ दिन देना सूचित किया है, जिसके दिन की सूची इस लेख के अंत में दी गयी है.
घटक :
सुवर्णप्राशन की बूँदें शुद्ध सुवर्णभस्म (purified ash of Gold ), शहद, गाय का घी और विभिन्न अन्य आयुर्वेदिक जड़ी बूटी ,जो मानसिक और शारीरिक विकास को बढ़ावा देती है .
खुराक:
इसकी खुराक हर बच्चे के लिए बदलती रहती है और यह बच्चे की उम्र और वजन के अनुसार निर्णय लिया है.
आगे पूछताछ और पंजीकरण के लिए,
संपर्क: डॉ. स्निग्धा प्र. चुरी
BAMS, (आयुर्वेद कायचिकित्सा तथा शल्य चिकित्सा स्नातक)
आयुर्वेदिक सलाहकार और पंचकर्म विशेषज्ञ
पता : E ५०३ , लता अनेक्स , गोयल कॉम्प्लेक्स, रहेजा इस्टेट के पास ,कुलुपवाडी,संजयगांधी नॅशनलपार्क,
वेस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे , बोरीवली पूर्व , मुंबई - ४०००६६.
फोन ; 09870690689
ईमेल - drsnigdhapchuri@gmail.com
मेल करते वक़्त Suvarnaprashan के विषय के रूप में कृपया उल्लेख करे. .
वर्ष 201४ के लिए: अगली तिथियाँ
- July 27, 2014
From 3:29 PM on July 26 to 5:58 PM on July 27
- August 23, 2014
From 10:41 PM on August 22 to 1:07 AM on August 24
- September 19, 2014 and September 20, 2014
From 5:43 AM on September 19 to 8:06 AM on September 20
- October 17, 2014
From 12:48 PM on October 16 to 3:05 PM on October 17 (Guru Pushya Yog on Oct 16)
- November 13, 2014
From 7:57 PM on November 12 to 10:10 PM on November 13 (Guru Pushya Yog on Nov 13)
- December 10, 2014
From 3:15 AM on December 10 to 5:21 AM on December 11
to read this article in English,kindly click on the link given below
http://samanvayhealth.blogspot.in/2013/03/suvarnaprashan-ayurvedic-sanskaar-for.html
to read this article in English,kindly click on the link given below
http://samanvayhealth.blogspot.in/2013/03/suvarnaprashan-ayurvedic-sanskaar-for.html
मुंबई के पश्चिमी उपनगर में सुवर्णप्राशन
मुंबई में शुद्ध सुवर्णप्राशन